श्रीरामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम श्रीरामपुर निवासी कुबेर सिंह के घर चोरी वारदात

(प्रतापपुर)देवरिया श्रीरामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम श्रीरामपुर निवासी कुबेर सिंह पुत्र स्व.रघुबरभगत 06जून 2024के अपनी पत्नी संग दवा कराने के लिए पुणे अपने पुत्र के पास अपने मकान में ताला लगाकर चारों तरफ से सुरक्षित बन्द कर चले गए। 03जुलाई 2024को रात्रि 10.0बजे पुणे से पत्नी के साथ वापस घर आए तो देखा कि बाहर का ताला बंद है और अन्दर से भी दरवाजा बन्द है। कुछ संदेह होने पर पुलिस को सूचना दिए छान बिन के बाद देखा गया कि ऊपर सीढ़ी के बगल के खिड़की का दरवाजा खुला है और ग्रिल तोड़कर घर के अन्दर प्रवेश कर कोठरी के दरवाजा का ताला काटा गया है और अन्दर घर में लूट पाट किया गया है। पुलिस के सुझाव पर रात्रि में अन्दर न जाकर कुशवाहा दंपति रात में बरामदे में ही बैठे रहे सुबह 04जुलाई को श्रीरामपुर थाना की मौजूदगी में देवरियाफोरेंसिक विज्ञान की जांच टीम खोजी कुत्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर गहन जांच की। चोरी की घटना का प्राथमिकी थाने में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा पता लगाने का भरोसा दिलाया गया है।कुशवाहा परिवार का कहना है कि एक लाख रुपए से ज्यादा की गहना कपड़ा बर्तन और कीमती सामान चोरी गया है। मकान मिश्रौली बंगरा मुख्य मार्ग पर स्थित है श्रीरामपुर थाना पास मे है, अगल बगल के मकानों में पुलिस विभाग के लोग क्वार्टर लेकर रहते हैं। बावजूद इसके चोर आराम से चोरी कर निकल गए हैं। यह घटना श्रीरामपुर पुलिस के लिए चुनौती है इसका शीघ्र पर्दा फाश होना चाहिए। मौके पर घटना की जानकारी होने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी प्राप्त किया।

Share.