मुस्कान इंस्टिट्यूट के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं की त्रिवेणी, सेवा और समर्पण का संदेश

उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मुस्कान इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जहां छात्रों की प्रभावशाली प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पांच घंटे तक चले इस समारोह में कला, संस्कृति और ज्ञान की त्रिवेणी प्रवाहित हुई।

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद खुशी तिवारी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने समारोह को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद एकल और युगल नृत्यों ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। समाजिक मुद्दों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ, जैसे वृद्धाश्रम में बेटे की प्रतीक्षा करती माँ की करुण कथा और समाज में लड़कियों के संघर्ष की झलक, ने दर्शकों की आँखें नम कर दीं।

 

नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्रों ने कैंडल जलाकर अपने सेवा धर्म की शपथ ली। मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, ने नर्सों की भूमिका को डॉक्टरों से भी अधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे बिना किसी स्वार्थ के मरीजों की सेवा करती हैं। वहीं, प्रमुख अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने अनुशासन और संस्कार को प्रगति का आधार बताते हुए माँ के प्रति सम्मान बनाए रखने का संदेश दिया।

 

संस्थान के निदेशक डॉ. अंकुर शुक्ला ने बताया कि महज 36 छात्रों से शुरू हुई यह यात्रा आज 840 विद्यार्थियों तक पहुँच गई है। उन्होंने शिक्षा में अनुशासन और गुणवत्ता बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यकारी निदेशक देवेंद्र शुक्ला और चीफ प्रोक्टर डॉ. रेहान सिद्दीकी ने प्रतिभाओं को उचित मंच देने के संस्थान के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

 

महा मंडलेश्वर सिद्धराम दास जी और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में खेलकूद, क्विज, शतरंज, मेहंदी, रस्साकसी, खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन मृदुल दाँतरे ने किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, जेडीसी बैंक के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुदामा दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि राजू अहिरवार, पत्रकार संजय दुबे, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

 

इस वार्षिकोत्सव ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारा, बल्कि उन्हें अपने सेवा धर्म और सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरूक किया।

 

Share.

कार्तिकेय गुबरेले(पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ क्राइम फोकस न्यूज 24×7 उरई (जालौन)