उरई मृदा दिवस पर युवाओं द्वारा निकाली रैली लोगों को जागरूक किया
मृदा को लेकर सरकारों को भी उठाने होगे कड़े कदम – स्पर्श शर्मा

उरई जालौन। हर साल 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है, इसका मुख्य मकसद लोगों को स्वस्थ मिट्टी के महत्व के बारे में जागरूक करना है। जिस तरह हम पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते, उतना ही महत्व हमारे लिए मृदा (मिट्टी) का भी है। विशेषकर भारत जैसे देश के लिए इसका महत्व कहीं ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि हमारी आय 80 प्रतिशत कृषि उत्पादों पर निर्भर करता है। जोगी आज मृदा दिवस है इसको लेकर जनपद जालौन के उरई में युवाओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और नारे लगाकर मृदा बचाने की अपील की यह कार्यक्रम ठडेश्वरी मंदिर से लेकर पहुंच बस स्टैंड होते हुए तालाब शहीद भगत सिंह चौराहा अंबेडकर चौराहा से जाते हुए रामकुंड पर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन स्पर्श शर्मा द्वारा किया गया. उनके द्वारा यह पहला कार्यक्रम किया गया। जिसमे मिट्टी को बचाने से लेकर आगे की चेतावनी भी दी अगर आज जागरूक नही हुए तो भविष्य में मिट्टी पर कृषि करना संभव नहीं होगा। इस विषय पर जानकारी देकर स्पर्श शर्मा बताते हैं कि आज उन्होंने मृदा को लेकर जो यात्रा निकाली है वह आगे भी अब जारी रहेगी करीब आधा सैकड़ा साथियों के साथ यह यात्रा निकाली और लोगों को जागरूक किया। जिसमे स्पर्श शर्मा, ऋषि कुशवाहा, आसिफ, शिवम यादव, वंश सोनी, मेहर प्रतीक, अंश भदोरिया, अनमोल, सिद्धार्थ, अनुरुद्ध , ऋषभ आदि लोग शामिल र

Share.