एक पेड़ माँ के नाम: कोतवाली उरई परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का सफल आयोजन

पर्यावरण संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुका है। बढ़ते प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक संसाधनों के चलते अब हर व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह प्रकृति के संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए। इसी कड़ी में जनपद जालौन के कोतवाली उरई परिसर में बुधवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आयोजित किया गया जिसमें कोतवाली के समस्त स्टाफ ने मिलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल परिसर को हरा-भरा बनाना था बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए यह संदेश देना भी था कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए। यह भावनात्मक जुड़ाव लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करता है और साथ ही उन्हें प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है। इस अवसर पर कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। जिन पौधों को लगाया गया उनमें अशोक, अमरूद, अनार, शहतूत, आंवला और नींबू प्रमुख रूप से शामिल थे। इन पौधों का चयन इस आधार पर किया गया कि ये न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम के दौरान कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने कहा “एक वृक्ष लगाना आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा उपहार है। हमें अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके। हर व्यक्ति को अपने लिए वृक्ष लगाना चाहिए। यह न केवल एक भावनात्मक कार्य होगा बल्कि पर्यावरण की रक्षा के लिए एक बड़ी पहल भी होगी। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी जानकारी दी कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल कोतवाली परिसर तक सीमित नहीं था बल्कि कोतवाली क्षेत्र की लगभग सभी पुलिस चौकियों में भी इसे आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कोतवाली उरई के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त निरीक्षक भूपेंद्र कुमार, एसएसआई उदय प्रताप, एसआई अनिल कुमार, एसआई विपिन कुमार, एसआई अश्वनी कुमार, एसआई अभिषेक सिंह, एसआई अभिलाष मिश्रा, एसआई ब्रजेश सिंह, एसआई सत्यभान सिंह, एसआई राजकुमार पांडेय, हेड मोहर्रिर रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अनुराग पटेल, मनवीर सक्सेना, रघुवीर सिंह, महिला कांस्टेबल प्रतिभा और नीतू समेत समस्त कोतवाली स्टाफ ने भाग लेकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।




